बिग ब्रेकिंग: सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर आईटी की रेड
बलिया/मऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता राजीव राय के मऊ जिला स्थित आवास पर इनकम टैक्स ने शनिवार की सुबह छापा मारा है। उनके घर पर पिछले दो घंटे से छापेमार की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान उनके घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है।
दरअसल इनकम टैक्स की टीम वाराणसी से मऊ पहुंची है। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। छापे की कार्रवाई के दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है।
सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम शहर कोतवाली के सहादतपुरा में राजीव राय के घर पहुंची। जैसे ही इसकी भनक सपा कार्यकर्ताओं को लगी, वह राजीव राय के घर के बाहर जमा होने लगे। कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments