ग्रामसभा असना में असहाय जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरित किया गया
मनियर बलिया।गीता जयंती के अवसर पर बुधवार की शाम मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष बड़ेलाल यादव के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता द्वारा मनियर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा असना में जरूरतमंदों में गर्म वस्त्र वितरित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वृद्धा आश्रम गड़वार, बलिया के संचालक घनश्याम सिंह रहे। जरूरत मंदो ने गर्म कपडा़ पाकर कोटि कोटि बधाईया दी ।कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार मौर्य ने किया।
कार्यक्रम में मित्र सहायता परिवार के सदस्य उपाध्यक्ष राजमंगल भारती ,बृंदा लाल राजभर , रितेश वर्मा , अरुण यादव , राहुल गुप्ता , विशाल साहनी , अभिषेक तिवारी , जितेंद्र यादव , डॉ मुन्ना यादव , संजीव भारती ,दीपक वर्मा ,अर्जुन यादव ,गोलू यादव ,सुनील बागी सहित इत्यादि लोग मौजुद रहे ।
रिपोर्ट: - राममिलन तिवारी
No comments