चुनाव की तैयारियों को लेकर मण्डलायुक्त ने की बैठक
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने रसड़ा तहसील सभागार में मंगलवार को विधान सभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित बैठक की। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारीपूर्वक करेंगे।
निर्वाचन नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत कुछ बूथों पर प्राप्त दावे व आपत्तियों को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी पात्रों के नाम मतदाता सूची में रहे। वहीं अपात्रों का नाम सूची से हटाने के सख्त निर्देश दिए।
यह भी कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चत करें कि सभी वोटर निर्भिक होकर मतदान करें। हर बूथ पर अधिकारी भ्रमण कर यह देख लें कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं। बैठक में जिलाधिकारी अदिति सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी रसड़ा दीपशिखा सिंह सहित जनपद के सभी तहसीलों के एसडीएम व निर्वाचन से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।
No comments