Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कमिश्नर ने दो कार्यालयों का किया निरीक्षण


 


बलिया: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मंगलवार को विकास खंड दुबहड़ व जिला।कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। अभिलेखों का रखरखाव और साफ-सफाई सही ढंग से रखने के विशेष निर्देश दिए।


दुबहड़ ब्लॉक में जनसुनवाई, भ्रमण पंजिका, बैठक रजिस्टर सहित अनिल अभिलेखों की सघन जांच की। मनरेगा योजनान्तर्गत हुए कार्यों की समीक्षा की। अभिलेख सही ढंग से मेंटेन नहीं होने पर असन्तोष व्यक्त किया और बीडीओ को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर सभी योजनाएं ग्राम पंचायतों तक पारदर्शी ढंग से पहुंचे। 


इसके बाद कमिश्नर गड़वार रोड स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में चारों ओर भ्रमण कर साफ सफाई व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अभिलेखों की भी जांच पड़ताल की। इस दौरान डीएम अदिति सिंह, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एसडीएम सदर सर्वेश यादव व अन्य अधिकारी साथ थे।

No comments