पशुपालक अपने पशुओं को पौष्टिक आहार के साथ कीड़ी की दवा दे -डॉ सुनील कुमार
दुबहड़/बलिया। विकास खण्ड दुबहड़ अन्तर्गत टघरौली गांव में सोमवार को पं० दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों गांव के पशुपालक अपने सैक
ड़ों पशुओं के साथ उपस्थित रहे। उपस्थित डॉक्टरों द्वारा पशुओं की जांच कर नि:शुल्क पशुओं में टीकाकरण एवं दवा का वितरण किया गया।
आरोग्य मेला सह शिविर का उद्घाटन प्रधान राजेश यादव ने फीता काटकर एवं गौ माता का पूजन कर किया। इसके उपरांत प्रधान ने गायों को फल और गुड़ खिलाया। इस दौरान पशुपालकों को संबोधित करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुनील कुमार ने कहा कि पशुपालक किसान पशुओं के रखरखाव के लिए केसीसी के माध्यम से बैंक द्वारा प्रति पशु 80,000/= का ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि पशुपालक नियमित रूप से पशुओं को पौष्टिक आहार के साथ कीड़ी मारने की दवा भी दें। कहा कि पशुओं की नियमित देख-रेख कर पशुपालक अपने आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। इस मौके पर डॉ मनोज कुमार राव, डॉ राजबहादुर भार्गव, डॉक्टर कृष्ण प्रेमनारायण, डॉक्टर संजय कुमार, ऋषिप्रकाश, विपिन कुमार, धनंजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments