नगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बलिया- थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 269/21 धारा 379,411 भा0दं0वि0 के सम्बन्धित 01 अदद प्रेशर ट्राली व बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर का 01 अदद स्वराज ट्रैक्टर बरामद करते हुये 02 नफर अभियुक्तगण की गिरफ्तार ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया *श्री राजकरन नय्यर* द्वारा द्वारा चलाये जा रहे सक्रिय अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान व नकबजनी / अवैध चोरी में लिप्त अपराधियों व शराब माफियो की गिरफ्तारी के सघन चैकिंग/ वांछित/ वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री विजय त्रिपाठी* के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय *श्री एस.एन. वैस* व थानाध्यक्ष नगरा *श्री संजय कुमार सरोज* के कुशल निर्देशन में दिनांक 27.12.2021 को उ0नि0 श्री शंकर यादव थाना नगरा बलिया मय हमराह कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी व गिरफ्तारी अभियुक्तगण व बरामदगी प्रेशर टाली सम्बन्धित मु0अ0सं0 269/21 धारा 379 भादवि के क्षेत्र में मामूर थे कि मुखवीर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त में चोरी गयी प्रेशर ट्राली की बरामदगी करते हुये *अभियुक्तगण 1. राकेश शर्मा पुत्र स्व0 सुभाष शर्मा निवासी मझौवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया 2. काशी कन्नौजिया पुत्र गोरख कन्नौजिया निवासी अमावे थाना भीमपुरा जनपद बलिया* को एक भीटिया मन्दिर के पास बहदग्राम ताड़ीबड़ागांव से समय 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बलिया भेजा जा रहा है ।
*अनावरित अभियोग*
मु0अ0सं0 269/21 धारा 279,411 IPC थाना नगरा बलिया
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. राकेश शर्मा पुत्र स्व0 सुभाष शर्मा निवासी मझौवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया
2. काशी कन्नौजिया पुत्र गोरख कन्नौजिया निवासी अमावे थाना भीमपुरा जनपद बलिया
*बरामदगी का विवरणः –*
1. 01 अदद प्रेशर ट्राली
2. 01 अदद बिना रजिस्ट्रेशन का स्वराज ट्रैक्टर
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज मय हमराह फोर्स
2. उ0नि0 श्री शंकर यादव मय हमराह फोर्स
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद बलिया*
रिपोर्ट धीरज सिंह,गांधी पांडेय
No comments