दत्तहा व मरौटी में जन चौपाल लगा विधायक संग एस डी एम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
रेवती (बलिया ):स्थानीय ब्लाक के दत्तहा और भैसहा ग्रामसभा के मरौटी में बुधवार के दिन अलग अलग आयोजित जन में बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह,एसडीएम बैरिया अभय सिंह,जिलापूर्ति अधिकारी ने ग्रामीणो की समस्या को सुना तथा इसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियो को मौके पर ही निस्तारण हेतू आवश्यक निर्देश दिये ।
अधिकांश ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि प्रति माह राशन कार्ड से नाम स्वतः कट जा रहे है।जिससे राशन नही मिल पाता।इसके अलावे कुछ लोगो ने यह भी शिकायत किया कि संबंधित कोटेदार अंगुठा लगाने के बाद राशन कम दे रहा है। कुछ राजस्व से संबंधित मामले भी आये । इस दौरान लेखपाल राजीव गिरी , दतहा के प्रधान राकेश यादव , भैसहा (मरौटी ) के प्रधान मुन्ना राजभर, संतोष सिंह,राजेश ठाकुर,मंगल सिंह , मुन्ना सिंह, राजेश गोंड आदि लोग मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments