प्रभारी उप जिलाधिकारी ने आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
रतसर (बलिया):आगामी विधान सभा चुनाव के चलते प्रशासन ने सकुशल चुनाव संपन्न कराने की तैयारियां शुरू कर दी है, क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि जनवरी में ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने काम को गति प्रदान कर दी है। मंगलवार को प्रभारी उप जिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी ने नगर पंचायत स्थित रतसर इण्टर कालेज के परिसर में बैठक कर मतदाता सूचियों व पोलिंग बूथों के बारे में जानकारी ली। साथ ही नगर पंचायत सहित क्षेत्र के अति सवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने बीएलओ, ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों से पोलिंग बूथों के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर सीओ ब्रजभूषण वर्मा,थाना प्रभारी दुर्गेश्वर मिश्रा, चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments