जीवन में चुनौतियों का सामना करने वाले ही पाते हैं लक्ष्य :-डॉ वीरेंद्र
बलिया:-जीवन में धैर्य व साहस की नितांत आवश्यकता होती है उक्त बातें बृहस्पतिवार के दिन गंगा बहुउद्देशीय सभागार बलिया में आयोजित नेहरू युवा केंद्र संगठन बलिया के द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडिशनल चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र ने कही।
नेहरू युवा केन्द्र बलिया के तत्वावधान में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिले के समस्त विकास खण्डों से करीब 1400 युवाओं ने प्रतिभाग किया। युवाओं को सम्बोधित करते हुए रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य डॉ० अरुण श्रीवास्तव कहा कि जीवन में चुनौतियों की कमी नहीं है ,लेकिन जो युवा इन चुनौतियों के बीच अपने लक्ष्य की तरफ निरंतर अग्रेषित होता रहता है वही समाज में अपने आप को स्थापित कर पाता है।
विशिष्ट अतिथि टाउन डिग्री कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ साहेब दुबे ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करके राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी उर्जा को लगाना समय की मांग है।
विशिष्ट अतिथि डॉ जैनेंद्र पांडेय ने कहा कि भारत की प्राचीनतम ऋषि परंपरा का प्रचार प्रसार कर के ही हमें वैभवशाली भारत का नव निर्माण कर सकते हैं।
डा०सुनील ओझा ने कहां की युवाओं के कंधों पर राष्ट्र के नवनिर्माण की जिम्मेदारी है। नेहरू युवा केंद्र संगठन का उक्त कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रीयता का प्रादुर्भाव करा रहा है। जिससे समाज में सकारात्मक संदेश पहुंच रहा हैं।
अंत में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा के साथ सभी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ अनिल कुमार, डॉ शैलेंद्र पांडे, एन आर एल एम से अभिषेक, जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय ने भी अपने वक्तव्य दिए।युवाओं ने भी अपने अपने विचार सबके सामने रखे जिसके लिए नंदिनी सिंह, सौरभ, मिठू यादव को सम्मानित भी किया गया। मंटू साहनी ,वर्धन पाठक,प्रवीण सिंह ,सोनू देव यादव ,राहुल यादव ,अमरेश रजनीश ,अनामिका वर्मा ,अरविंद वर्मा ,विनोद ,हिमांशु पांडेय,सुनीता पाल ,श्वेता पाठक,ओमकार सिंह आदि लोग रहे। संचालन अभिषेक राय ने किया।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments