दुबहड़ में 172 आशाओं को मिला एंड्राइड मोबाइल
दुबहड़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर पर सोमवार के दिन अधीक्षक डॉ शैलेश कुमार सिंह के हाथों आशा कार्यकर्ताओं में एंड्रॉयड फोन का वितरण किया गया। जिसे पाकर आशाओं के चेहरे खिल गए । शासन द्वारा प्राप्त सैमसंग का एंड्रायड मोबाइल 172 आशाओं में बारी बारी से वितरित करने के बाद अधीक्षक डॉ शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारी आशा बहने ग्रामीण क्षेत्रों की रीढ़ हैं । इनकी कर्तव्य निष्ठा पर हम ग्रामीणों के स्वास्थ्य का समुचित रूप से देखभाल कर पा रहे हैं । ईन आशा बहनों ने कोरोना काल मे जिस तरीके से बहादुरी का परिचय दिया वह प्रसंसनीय हैं । आगे भी आपलोग इसी निष्ठा एवम लगन से कार्य करते रहे ।।ताकि ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समय से मिलता रहे । इस मौके पर क्षेत्र की अनेकोंआशाएं एवम संगिनी मौजूद थी।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments