20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
हल्दी बलिया।आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो अपने क्षेत्र में गहन तलाशी शुरू कर दी है हल्दी पुलिस ने सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार संबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया।
सोमवार की रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति कच्ची शराब के साथ रेवती की ओर से बादिलपुर मोड़ पर आने वाला है।।सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए मिलते ही क्षेत्र भ्रमण में निकले उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी अपने हमराहियों के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच गए।पुलिस को देख एक व्यक्ति दो पीपीओ के साथ भागने लगा।जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और तलाशी ली।तलाशी में पुलिस को युवक के पास से 10 -10 लीटर के दो पीपीओ में भरी 20 लीटर कच्ची शराब मिली।पुलिस ने थाने लाकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भोला कमकर,पुत्र अशोक कमकर निवासी रामपुर दिघार, थाना रेवती,बलिया बताया।पुलिस ने आबकारी अधिनियम 60 ए अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments