28 वर्षीय विवाहिता ने पंखे के हुक से लटक कर की आत्महत्या जांच में पहुंची पुलिस
रेवती (बलिया ): स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में मंगलवार की सुबह एक 28 वर्षीय विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के हुंक से साड़ी का फंदा बनाकर लटककर आत्महत्या कर ली। मायके के परिजनों ने ससुरालियों पर बेटी की हत्या कर फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ज्ञात हो कि श्रीनगर निवासी बिक्की सिंह की पत्नी माला सिंह 28 वर्ष का शव मंगलवार की सुबह 08 बजे पंखे के हूक से उसके कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। घर के लोगों ने उसे नीचे उतारा तब तक पड़ोसियों ने इसकी सूचना मृतका के मायके दोकटी उसके पिता विश्वनाथ सिंह को दे दी। विश्वनाथ सिंह अपने परिजनों के साथ अपने बेटी के ससुराल पहुचकर पुलिस को सूचना दिये। पुलिस भी मौके पर पहुच गयी। पिता विश्वनाथ सिंह का आरोप है कि मेरी बेटी की ससुराल के लोगो ने बेटी का गला घोंटने के बाद उसे फंदे पर टांग दिया है। यह लोग शव दफनाना चाह रहे थे तब तक हम लोग मौके पर पहुच गए। विश्वनाथ सिंह का आरोप है कि मेरी बेटी को उसके पति भी मारता पिटता था और सास आये दिन उसे घर से निकाल देती थी।वह दो दो साल तक मेरे घर मायके रहती थी। वह श्रीनगर में अपने घर के बगल में अवस्थित एक किराना की दुकान से सामान खरीद कर खाना बनाती थी जब मैं श्रीनगर पहुचता था तब दुकानदार का पैसा जमा करता था। मृतका का एक 7 वर्ष की बेटी माही व 5 वर्ष का बेटा चूटू है जो घटना के समय बाहर खेल रहे थे। पिता ने बताया कि घटना की लिखित तहरीर रेवती पुलिस को दे दिया हुं। वही मौके पर पहुचे थाना के उपनिरीक्षक सूरज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर मुकदमा कायम कर कार्यवाही की जायेगी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही ससुरालियों का कहना है कि माला ने स्वयं फांसी लगाकर आत्म हत्या की है। प्रताड़ित करने का आरोप गलत है ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments