30 पर मिनी गुन्डा, 10 पर गुन्डा एक्ट,4 जिला बदर तथा 1327 को 107/116 में किया गया पाबंद
रेवती (बलिया ):चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व स्थानीय पुलिस द्वारा 30 लोगो पर मिनी गुन्डा एक्ट, 10 पर गुन्डा एक्ट, 4 को जिला बदल की कार्यवाही के साथ 1327 लोगो को 107/116 के तहत पाबंद किया गया है । उक्त आशय की सूचना देते हुए प्रभारी एस एच ओ रामायण सिंह ने बताया कि 1772 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है । चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर थाना क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर , होल्डिंग आदि उतरवा दिये गये है । एक कंपनी पैरा मिलिट्री सहित अन्य फोर्स के ठहरने के लिए मनस्थली एजुकेशन सेन्टर, शेमुषि विद्यापीठ, गोपाल जी महाविद्यालय तथा पी डी इन्टर कालेज गायघाट में व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है जो थाना पुलिस के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान वाहनों की चैकिंग, प्रचार सामग्री तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए भ्रमण करेगे।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments