बैडमिंटन के नाईट मैच में सहतवार की टीम ने 7 प्वाइंट से रेवती को दी शिकस्त
रेवती (बलिया ):स्थानीय कस्बे के वार्ड नम्बर 13 में आयोजित नाइट बैडमिंटन प्रतियोगिता में 7 प्वाइंट से सहतवार की टीम ने रेवती के टीम को परास्त कर उद्घाटन मैच जीत लिया।
सहतवार टीम के कप्तान विनोद सिंह ने टास जीत कर 19 प्वाइंट बनाया। जबकि रेवती टीम के कप्तान विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में मात्र 12 प्वाइंट ही बना पाए।यह रोमांचक खेल 19 प्वाइंट का निर्धारित था। मैच का उद्घाटन सपा नेता जलालुद्दीन ने किया।इस मौके पर डा. एसबी यादव, महताब अंसारी, हैप्पी पांडेय, सोहराब आलम, मुहम्मद सदाम, आरिफ मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे। अंत में आयोजन मंडल के अध्यक्ष अकिफ ने समस्त आगंतुकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया ।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
No comments