Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तहसील, ब्लॉक व नगर निकायों में कुल 73 एमसीसी टीमों का गठन


 


चुनाव सामग्री, दीवार लेखन व चुनाव संबंधी अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम सुनिश्चित कराएगी


बलिया: विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की घोषणा हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कड़ाई से आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संबंधित विभाग को कड़े निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी पब्लिक एवं प्राइवेट पार्टी से सभी प्रकार के चुनाव प्रचार से सम्बन्धित सामग्री, दीवार लेखन एवं विभिन्न प्रकार के चुनाव संबंधी अवैध गतिविधियों की रोकथाम सुनिश्चित कराई जाए। चुनाव प्रचार सामग्री एवं दीवार लेखन को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 72 घण्टे के अंदर पूर्ण रूप हटवा दिया जाए।


आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए कुल 73 टीमों का गठन किया गया है। नगरपालिका बलिया में पांच व रसड़ा में दो एमसीसी टीम का गठन किया गया है। सभी 10 नगर पंचायतों, छह तहसीलों व सभी 17 विकास खण्डों में दो-दो टीम सहित क्रमशः 20, 12 व 34 टीम गठित की गई है। गठित टीमें अपने क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के निर्देशानुसार कार्य करेंगी एवं संलग्न प्रारूप पर प्रत्येक दिन प्रभारी अधिकारी, आदर्श आचार संहिता/मुख्य राजस्व अधिकारी के कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी।


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments