पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाइक चोर
मनियर बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नैयर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी बाँसडीह के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष मनियर मदन पटेल , हमराह उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रीतम यादव ,कांस्टेबल निरंजन कुमार द्वारा दो बाइक चोरों को चोरी के बाइक के साथ रविवार के दिन मुखबिर की सूचना पर मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर एवं भागीपुर के बीच पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया जबकि बाइक चोरी में शामिल एक युवक चोरी की बाइक के साथ भागने में सफल रहा ।पुलिस ने पकडे गये दो आरोपियों को धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें चालान भेज दिया ।गिरफ्तार किये सोनू गोंड़ पुत्र ओमप्रकाश गोंड निवासी लोहटा तथा वीरेंद्र कुमार यादव पुत्र जयराम यादव निवासी खुंटहा थाना मनियर के कब्जे से दो अदद ग्लैमर मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट क्रमश: बरामद हुई तथा एक अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र योगेंद्र यादव निवासी लोहटा थाना मनियर भागने में सफल रहा।
@ राममिलन तिवारी
No comments