युवक व महिला मंगल दलों के बीच खेल सामग्री का वितरण
बलिया: युवा कल्याण विभाग की ओर से युवक एवं महिला मंगल दलों के बीच प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किया गया। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वितरण कर इसका शुभारंभ किया। इसके बाद हर जिले में वितरण हुआ। विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने युवक मंगल दलों के बीच खेल सामग्री बांटी।
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करने पर सरकार का विशेष फोकस रहा। इसका परिणाम भी देखने को मिला, जब ओलंपिक में यहां के खिलाड़ियों ने कई मेडल लाए। उन्होंने खिलाड़ियों से आवाह्न किया कि खेल प्रोत्साहन की जो सामग्री उपलब्ध कराई गई, उसका सदुपयोग कर खेलकूद की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेलें, स्वस्थ रहें और अच्छे रचनात्मक कार्यों की सोच के साथ आगे बढ़ें। यह भी कहा कि सभी युवक व महिला मंगल दल अपने गांव में एक बेहतर माहौल बनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ स्मार्ट गांव बनाने की दिशा में पहल करें। स्वस्थ, सुंदर व समृद्ध गांव बनाने में सब सहयोग करें। इस अवसर पर सीडीओ प्रवीण वर्मा व युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments