रविवार को अवकाश के चलते केंद्र पर तौल के लिए नही आये किसान
रेवती (बलिया ): रविवार को अवकाश के चलते तौल के लिए केंद्र पर किसान नही आये । सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार दो दिन से चल रही केंद्र प्रभारियों की हड़ताल खत्म हो गई है किन्तु अभी इसकी औपचारिक घोषणा संगठन या शासन स्तर से नही हो पायी है।
रेवती ब्लाक में कुल 82 सस्ते गले के कोटेदार है। 80 लोगो को खाद्यान की निकासी हो चुकी है। शेष दो कोटेदारो को रविवार को निकासी दी जा रही है । विपणन प्रभारी राजीव चौरसिया ने बताया कि पुराने सभी टोकन निरस्त कर दिये गये है। 300 किंवटल धान की खरीद प्रति दिन होनी है । 67% धान की नमी का मानक है। किन्तु 50/55 प्रतिशत मानक तथा डंकल / मोटे धान की वजह से मिलर अभी माल का उठान नही कर पा रहे है । जिससे 8600 किंवटल सरकारी व लगभग एक दर्जन किसानो का 1000 किंवटल धान डम्प पड़ा हुआ है ।
पुनीत केशरी
No comments