पैरालेसिस के मरीज को लेकर बलिया जा रहा एम्बुलेंस अस्पताल गेट के समीप हुआ खराब
रेवती (बलिया ):स्थानीय सीएचसी से जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर मरीज को लेकर निकला एम्बुलेंस सीएचसी के मेन गेट पर ही खराब हो गया। मौके पर मौजूद तिमारदार पुनः दूसरे एम्बुलेंस से मरीज को लेकर बलिया गये।
बताया जाता है कि रविवार की रात 9 बजे वार्ड नम्बर 3 निवासी 70 वर्षीय लखिया देवी पैरालेसिस की शिकार हो गयी।परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। अचेत होने के कारण डाक्टरो ने बलिया रेफर कर दिया। बलिया जाने के लिए 108 एम्बुलेंस को काल की गयी।आईडी मिलने के बाद एमटी चन्द्रशेखर ज्योंही मरीज को लेकर अस्पताल से बाहर निकला। सीएचसी गेट पर ही एम्बुलेंस की स्टेयरिंग फेल हो गयी। लोगो का कहना है कि तैनात अधिकांश एम्बुलेंस पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी है।इस पर संबंधित अधिकारी ध्यान नही दे रहे है। लोगो ने मांग किया है पुराने और जर्जर गाड़ियो को दुरुस्त किया जाए ताकि मरीज़ो को लाने व ले जाने मे दिक्कत न हो।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments