Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धान क्रय न होने पर धरना पर बैठे किसान, डिप्टी आरएमओ को दिया ज्ञापन

 




रेवती (बलिया ) स्थानीय क्रय केंद्र पर मंगलवार को पूरे दिन केंद्र प्रभारी राजीव चौरसिया का इंतजार करने के बाद शाम को बब्लू पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनो किसानो ने धरना प्रारम्भ कर दिया। धरना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डिप्टी एम आर ओ अविनाश चंद्र सग्रीवाल को ज्ञापन दिये जाने के बाद भी किसानों का धरना जारी रहा । 

 डिप्टी एमआरओ अविनाश चन्द सग्रीवाल व बांसडीह के क्षेत्रिय विपणन अधिकारी सत्यराम यादव ने बताया कि केंद्र प्रभारी बीमार है तथा आज ही कोविड टेस्ट कराए है। वगैर उनके आए टोकन बनाने एवं क्रय करने का कार्य शुरु होना संभव नही है बुधवार तक केन्द्र प्रभारी के न आने पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर इसका समाधान किया जायेगा।किसानो का कहना था कि हमारे डंकल धान के क्रय नही हो पा रहा है। इस पर अधिकारियो का जबाब था कि लक्ष्य से मात्र 35% ही डंकल धान ले सकते है। इससे अधिक सिस्टम स्वीकार नही करेगा। डंकल क्रय का प्रतिशत बढ़ाने के लिए किसानो ने उन्हें ज्ञापन सौपते हुए मांग किया कि इस बार हमारा डंकल धान लिया जाए। अगली बार यह धान हम लोग नही कास्त करेगे। टोकन सिस्टम को बार बार निरस्त करने की प्रकिया बंद हो । धरना पर बैठने वाले किसानों में जीतू राय , गरज राय , रवींद्र सिंह, सोमेश्वर वर्मा, रामेश्वर यादव , राजकुमार सिंह, छितेश्वर उपाध्याय, महाबीर तिवारी , दयाशंकर आदि मौजूद रहे ।


पुनीत केशरी

No comments