जाने कहां पुलिस द्वारा पकड़ा गया पास्को एक्ट के अभियुक्त
मनियर बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नैयर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बाँसडीह के नेतृत्व में विगत रविवार को उपनिरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह व हमराह कांस्टेबल माधवेश राय, कांस्टेबल अनूप गौंड़, महिला कांस्टेबल गरिमा शुक्ला द्वारा धारा 363 366 376 आईपीसी 3/4 पास्को एक्ट के अभियुक्त बबलू चौहान 20 वर्ष पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी निपनिया को चलान कर दिया बताया जाता है कि एक गावं निवासी नावालिक बालिका को अपहरण करने मे आरोपी बनाया गया था नाबालिक बालिका के साथ मुखबिर की सूचना पर घोघा चट्टी के पास रविवार के दिन आरोपी कर गिरफ्तार कर लिया एवं अभियुक्त बबलू चौहान को न्यायालय चालान भेज दिया।
रिपोर्ट -राममिलन तिवारी
No comments