मनियर पुलिस द्वारा थाने लाई गई लावारिस बाइक बाइक
मनियर (बलिया):नगर पंचायत के मनियर के परशुराम स्थान के पिछे बने अर्धनिर्मित पोखरे में सोमवार को पानी में एक लावारिस हालत वाइक नगरवासियों ने देखा। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाइक को पानी से बाहर निकलवा कर थाने लाकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।इस संबंध में थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि परशुराम स्थान के पीछे बने पोखरे में लावारिस हालत में एक वाइक मिली है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
@ राममिलन तिवारी
No comments