नवागत थाना प्रभारी ने रूट मार्च निकाल किया जागरूक
गड़वार(बलिया):पुलिस अधीक्षक के निर्देश के तहत आगामी सम्भावित विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु रविवार की देर शाम को नवागत प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पांडेय ने थाने के पुलिसकर्मियों के साथ कस्बा के थाना चौराहे से लेकर त्रिकालपुर तिराहे तक व गांव की गलियों में रूट मार्च निकाला।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने समस्त लोगों से आपस में सौहार्दपूर्ण तरीके से रहने व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी किए।कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की नजर है।अराजकता करने वालों पर कठोर विधिक कार्यवाई की जाएगी।पुलिस द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।इस दौरान एसआई कालीशंकर तिवारी,बीपी पांडेय सहित थाने के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments