ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल
गड़वार(बलिया):गड़वार-बलिया मुख्य मार्ग पर सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवां चट्टी पर शनिवार को दोपहर में ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं दूसरे युवक को हल्की चोटें आईं।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवां गांव निवासी नथुन यादव(35)वर्ष,रंगीला के डेरा निवासी अपने मित्र अशोक यादव(32)वर्ष के साथ बाइक से बलिया की तरफ जा रहे थे।तभी बरवां चट्टी पर बलिया की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को धक्का मार दिया।ट्रैक्टर के पहिये के नीचे बाइक दब गई।जिससे नथुन यादव का पैर टूट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।वहीं अशोक भी चोटहिल हो गई।आननफानन में आसपास के ग्रामीणों ने निजी वाहन द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।धक्का मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments