किसान महाविद्यालय में कविता पाठ व आशु भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न
रतसर (बलिया):किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रकसा, रतसर के सभागार में बुद्धवार को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के संयोजकत्व में अन्तर महाविद्यालयीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत 'मौलिक कविता पाठ व आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 16 प्रतिभागीगण सम्मिलित हुए। मौलिक कविता पाठ प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी एवं आशुभाषण प्रतियोगिता में 06 प्रतिभागी रहे।
मैलिक कविता पाठ प्रतियोगिता में किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रकसा के बी.एल.एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा विजया पाण्डेय ने प्रथम स्थान अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित की। द्वितीय स्थान सौरभ पाण्डेय,एलएलबी हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय चितबड़ागांव, तृतीय स्थान कु०मनीषा गुप्ता,एमए प्रथम सेमेस्टर गौरीशंकर राय कन्या पीजी कालेज करनई चतुर्थ स्थान शुभम तिवारी, एमए प्रथम सेमेस्टर राधा मोहन किसान मजदूर पीजी कॉलेज पकवाइनार तथा पंचम स्थान श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अनिशा सिंह ने अर्जित की। इसी क्रम में आशुभाषण प्रतियोगिता में शुभम तिवारी,एमए प्रथम सेमेस्टर राधा मोहन किसान मजदूर पीजी कॉलेज पकवाइनार ने प्रथम स्थान अर्जित किया। दूसरे स्थान पर वैभव कुमार द्विवेदी एमए प्रथम सेमेस्टर,जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया, तीसरे स्थान पर किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रकसा की विजया पांडेय रही।चौथे स्थान पर राहुल ठाकुर,बीए, द्वितीय वर्ष, स्नातकोत्तर महाविद्यालय बॉसडीह तथा संयोगिता पाल,एमए प्रथम सेमेस्टर जननायक चन्द्रशेखर
विश्वविद्यालय बलिया ने पांचवा स्थान प्राप्त की। प्रतियोगिता में श्री शशि कुमार सिंह ' प्रेमदेव ' व पं० शिवजी पाण्डेय ' रसराज ' निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय में गठित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक/सेविकाओं सहित समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक डा० राजीव कुमार सिंह व संचालन डा० रूदल कुमार सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत डा० अभय नाथ सिंह ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments