Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डंकल धान व सिस्टम से तौल कराने को लेकर विपणन कार्यालय पर धरना पर बैठे किसान


 

रेवती (बलिया ):स्थानीय धान क्रय केन्द्र पर धान के असुरक्षित  भण्डारण व जगह के अभाव को दृष्टिगत रखते हुए क्रय केंद्र प्रभारी राजीव चौरसिया ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी व एसडीएम बांसडीह को पत्र प्रेषित कर क्रय किए गए धान का उठान कराने तथा डंकल धान की समस्या का समाधान किए बगैर तौल करने से इंकार किया है।उन्होंने अपने पत्र में आए दिन तौल को लेकर केद्र के कर्मियो के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत की है। चौरसिया ने अधिकारियो को अवगत कराया है कि डंकल धान लेने का हमारा लक्ष्य सिमित है। जबकि किसानो की संख्या अधिक है। अभी पहले से डम्प किये गये किसानों के धान की तौल की जा रही है । 

उधर दो दर्जन से अधिक किसान मंगलवार के दिन क्रमबद्ध तौल के साथ डंकल धान के तौल के मुद्दे को लेकर विपणन कार्यालय स्थित धान क्रय केन्द्र पर धरना पर बैठे रहे । किसानो का कहना है कि हम लोगो के सूची के तहत मात्र 150 किसान बचे है और इनके पास प्रति किसान दस से बारह कुं. के हिसाब से धान है।लेकिन सिस्टम से खरीददारी नही हो रही है। जिससे प्रति दिन तौल के लिए छोटे किसान क्रय केन्द्र  का चक्कर लगाने के लिए विवश है । धरना देने वालो में किसान बबलू पाण्डेय,चंद्र प्रकाश पांडेय,बृजबिहारी लाल,धनमतिया देवी, बंशीधर शर्मा,संजय सिंह,दामोदर पाल आदि शामिल रहे।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments