पंचायत भवन का राज्य मंत्री ने किया लोकार्पण
दुबहड़ । क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार में मंगलवार के दिन ग्राम विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने गांव में बने ग्राम पंचायत भवन का विधिवत लोकार्पण किया । इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार विकास करने वालों की सरकार है इस सरकार ने जिस तरीके से करोना काल से लेकर अब तक ग्रामीणों को फ्री में राशन सहित अन्य खाद्य सामग्री मुहैया कराई है इससे लोगों का जीवन स्तर बदला है । उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र तथा प्रदेश सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया । उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्राम पंचायत अखार के जर्जर हुए संपर्क मार्ग का मरम्मत होगा । इस मौके पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान जयकुमार सिंह पूर्व प्रधान सुनील सिंह संयोग प्रताप सिंह लकी सिंह घनश्याम पांडे डिंपल सिंह सहित गांव के समस्त आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों के अलावा अनेक ग्रामीण उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान जय कुमार सिंह ने राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम से सम्मानित किया ।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments