सीएचसी प्रभारी सहित दो स्वास्थकर्मी पाजिटिव , संपर्क में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की हो रही है जांच
रेवती (बलिया ): सीएचसी रेवती के प्रभारी डा.धर्मेंन्द्र कुमार के कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद रविवार के दिन उनके सम्पर्क में रहे 10 स्वास्थ्यकर्मियो का कोविड रैपिड जांच कि गई जिसमें एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी अभय यादव के पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
चिकित्साधिकारी डा. रोहित रंजन ने बताया कि प्रभारी व स्वास्थ्य कर्मी को फिलहाल होम आइसोलेशन किया गया है। अस्पताल को नियमित सेटेराइज किया जा रहा है। अगर अावश्यकता महसूस हुई तो संपर्क में रहे कर्मियो का एनटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा।
डा. रंजन ने क्षेत्र के लोगो से भी अपील किया कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। ओमिक्रोन जैसे घातक रुप में सामने आ रहा है। इस लिए स्वयं सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। बगैर मास्क के बाहर न निकले तथा भीड़ भाड़ में जाने से बचे। सोशल डिस्टेंस का हर हाल में पालन करें। लक्षण महसूस होने पर सरकारी अस्पताल में संपर्क करे।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments