रेवती में छात्रा ममता पासवान को लगा पहला डोज
रेवती (बलिया ):स्थानीय ब्लाक के रेवती इण्टर कालेज,ज्ञान्ती देवी इण्टर कालेज व पीडी इण्टर कालेज गायघाट ,चैन राम बाबा इण्टर कालेज सहतवार ,लंगटू बाबा इण्टर कालेज हडियाकला ,नागेश्वरी देवी इण्टर कालेज छेड़ी ,सर्वोदय इण्टर डुमरिया कालेज में सोमवार के दिन कोविड टीकाकरण कैम्प लगा कर 15 से 18 वर्ष के छात्रो को टीका लगाया गया।
चिकित्साधिकारी डा. रोहित कुमार ने बताया कि 10 हजार टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए डेढ़ दर्जन कर्मचारियो को तैनात किया गया। रेवती इण्टर काजेज के प्रवक्ता संजय सिंह की उपस्थित में पहला टीका छात्रा मममा पासवान को लगा। यहां एनएएम बिंदू निगम और अखिलेंद्र प्रताप की ड्यूटी लगा है। जबकि पीडी इण्टर कालेज में डा.बद्री राज यादव तैनात रहे।
पुनीत केशरी
No comments