राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में वाराणसी ने मारी बाजी
बलिया -खेल निदेषालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, बलिया द्वारा दिनांक 08 जनवरी 2022 से जनपद बलिया के गडवार में आयोजित राज्य स्तरीय आमत्रंण पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आज दिनांक 10 जनवरी 2022 को श्री राजेष कुमार सिंह महासचिव उ0प्र0 कबड्डी एसोसिएषन के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथ का स्वागत क्रीड़ाधिकारी डा0 अतुल सिन्हा ने बुके भेंट कर एवं श्री विजय प्रकाष वर्मा प्रबन्ध डा0आई0डी पब्लिक स्कूल ने बैज लगा कर स्वागत किया इस अवसर पर, मो0 षमीम उप क्रीड़ा अधिकारी अमेठी,श्री विनोद कुमार यादव, गोरखपुर, मिथिलेष कुमार श्रीवास्तव सचिव एथलेक्सि एसो0 श्री जैनुल आब्दीन अंष0 प्रषिक्षक, मऊ, मो0 जावेद अख्तर, आदि उपस्थित रहें। आज के पहला सेमीफाइनल मैच वाराणसी एवं चन्दौली के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी 27-17 से तथा दुसरा सेमीफानल गाजीपुर एवं भदोही के मध्य खेला गया जिसमें गाजीपुर 30-14 से विजयी होकर फाइनल मुकाबले के लिए जगह बना ली। फाइनल मैच वाराणसी एवं गाजीपुर के मध्य काफी रोमांचक मुकाबला रहा जिसमें वाराणसी की टीम 22-16 से विजयी रही। क्रीड़ाधिकारी डा0 अतुल सिन्हा द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया। निर्णायक मण्डल में श्री सुरेष कुमार सिंह, अयोध्या, मो0 अकरम गाजीपुर, श्री हूब लाल मिर्जापुर, श्री अवनीष कुमार राय मऊ, श्री जयषंकर पाण्डेय भदोही, डा0 एहसान आजमगढ़, श्री जे0पी0 यादव वाराणसी, श्री छविनाथ राजभर वाराणसी, श्री मनोहर यादव वाराणसी एवं श्री विरेष दूबे बलिया द्वारा निर्णायक की भूमिका अदा की गयी। संचालन मो0 जावेद अख्तर ने किया।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments