Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

देशी शराब की दुकान का कुन्डी तोड़ कर चोरो ने नगदी सहित हजारों रूपये की शराब की शीशी पर किया हाथ साफ

 



 रेवती(बलिया ): स्थानीय कस्बे से सटे जोड़ा पुल के पास रेवती - दत्तहा मुख्य मार्ग पर स्थित गौरव पाठक के देशी लाइंसेसी शराब की दुकान का मंगलवार की रात चोरो ने कुंडी तोड़ने के बाद दुकान में घुस कर 200 एमएल की 67 शराब की शीशी व 6000 रुपए नगदी सहित हजारों रूपये का सामान चुरा ले गये । 

बुधवार की सुबह जानकारी होने के बाद सेल्समैन छोटक यादव ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध थाने में तहरीर दिया है। सेल्समैन ने बताया कि पावर छरिया 200 एमएल की 20 शीशी,बंटी बबली 200 एमएल की 22 शीशी तथा दबंग 200 एमएल की 25 शीशी के साथ कांउटर में मौजूद 6000 नगद चुराया गया है। चोरो ने चोरी करने से पूर्व सीसी टीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त किया है।

इसी क्रम में थाने के सामने स्थित सेंट्रल बैंक के पास मंगलवार के दिन पैसा लेने गए वशिष्ठनगर प्लाट निवासी वरुण भारती की ताला लगी साइकिल को दिन दहाड़े चोरो ने गायब कर दिया। पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments