सिरफल (बेल ) के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से बाल बाल बचे परिजन
रेवती (बलिया ):स्थानीय कस्बे के वार्ड नम्बर 8 में मंगलवार की रात बारिश के साथ सिरफल (बेल) के सुखे पेड़ पर अकाशीय बिजली गिरने से समीप निवासी सुखा राजभर व मुन्ना राजभर का परिवार बाल बाल बच गया।
बताया जाता है कि परिवार के लोग गहरी नींद में थे। इसी बीच वर्षा के दौरान तेज आवाज और रोशनी के साथ अकाशीय बिजली पेड़ पर गिर पड़ी। दोनो परिवारो का घर पेड़ के समीप है। पेड़ बीच से झुलस गया है ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments