रेवती बस स्टैंड त्रिमुहानी बना कट आउट का हब
रेवती (बलिया ):स्थानीय बस स्टैंड की त्रिमुहानी कट आउट हब बन चुका है। वहां स्थित यह हो गयी है कि जगह के अभाव में लोग कटाउट के ऊपर कटाउट लगवा रहे है। इस बात को लेकर नोक झोक की नौबत उत्पन्न हो जा रही है। लोगो का कहना है कि अगर सड़को के किनारे लग रहे कटाउटो पर शुल्क लगा दिया जाय तो नगर पंचायत के लिए अतिरिक्त आमदनी का जरिया बन जाएगा। वैसे चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नगर पंचायत कर्मी कट आउट हटाने के लिए सक्रिय हो जायेगे ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments