जंगली सुकरो ने किसान पर किया हमला, मौत
बैरिया(बलिया) दोकटी दियारे में जंगली सुकरो के रविवार की शाम को उस समय किसान पर हमला कर दिया जब वह खेत की रखवाली कर घर वापस आ रहे थे हमले से जहां एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य सोनबरसा ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया कोई दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में भागकर जान बचाई घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत मुरली छपरा का पुरवा बिशनपुरा निवासी शत्रुघ्न चौधरी 52 दियारे में परवल की खेती किये है जिस की रखवाली कर शाम को घर वापस आ रहे थे कि रास्ते मे जंगली सूकर ने उनपर हमला बोल दिया जिससे पैरों को बुरी तरह चीरने के बाद पेट व सिर को भी फाड़ दिया।अपने खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी किंतु सुकरो का आक्रामकता को देखकर किसी की हिम्मत नही पड़ रही थी कि बचाने जाए।तबतक कोई ट्रैक्टर लेकर उसी रास्ते आ गया जो ट्रैक्टर से ही उसे दौड़ाया तब वह भागा।लोगों ने आनन फानन में लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक को दो पुत्र विश्वकर्मा 15 व अभिषेक 13 है ,व पत्नी सिरातिया देवी का रोते रोते बुरा हाल है लोग किसी तरह संभालने का प्रयास कर रहे थे। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है एवं शोक व्याप्त है से लोगों ने बताया कि इससे पहले बिहार निवासी एक राहगीर मनोज कुमार यादव 37 को भी सुकरो ने हमला बोल दिया था जिससे वह घायल हो गया था फिर सुकरो का शत्रुघ्न चौधरी पर हमला बोल दिया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments