धान की खरीद का कार्य ठप रहने से किसान हलकान
रेवती (बलिया ):स्थानीय क्रय केंद्र पर प्रभारी एमआई राजीव चौरसिया के उपस्थित न होने की वजह से मंगलवार के दिन भी धान क्रय नही शुरु हो पाया। क्रय केंद्र पर डम्प धान न हटने की वजह से अब केंद्र पर धान रखने की जगह नही है।
किसानो का आरोप है कि बिचौलिए सबसे पहले धान तौल कराने में सफल रहे। जब किसानो का धान पहुंचा तो जगह का अभाव हो गया। डम्प धान न उठने की मुख्य वजह यह है कि 67% चावल देने से मिलर कन्नी काट रहे है। मिलरो का तर्क है कि बारीक धान में चावल के मानक को पूरा किया जा सकता है।लेकिन डंकल धान से 55% से अधिक चावल की रिकवरी नही हो पाती। इलाके के किसान डंकल धान भी लेकर पहुंच रहे है। बार बार टोकन निरस्त होने से किसान आक्रोशित है । गत मंगलवार की शाम क्रय केन्द्र पहुंचे डिप्टी एम आर ओ अविनाश चंद्र सग्रीवाल ने किसानों से खरीद के सम्बन्ध में चर्चा कर मंगलवार से तौल की खरीद का कार्य शुरू कराने तथा मिलर तक क्रय को भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया था । बावजूद न तो क्रय शुरू हुआ और मिलर तक धान भेजा गया ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments