सीएचसी पर बुस्टर डोज का टीका लगाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में रहा उत्साह
रेवती (बलिया ):स्थानीय सीएचसी पर सोमवार के दिन आशा बहू ,आगन बाडी कार्यकर्ती तथा सीएचसी के स्टाफ को कोविड का बुस्टर डोज लगाया गया। अस्पताल में इस टीका को लेकर गजब का उत्साह रहा।चिकित्साधिकारी डा. रोहित रंजन ने बताया कि दिन के दो बजे तक दर्जनो लोगो को टीका लग चुका है। टीका लगाने का कार्य शाम तक चलेगा।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments