ऑटो पलटने से चालक की मौत
दुबहर - स्थानीय थाना क्षेत्र के अखार पेट्रोल पंप के पास ऑटो पलटने से ड्राइवर की मृत्यु हुई। शनिवार की देर रात लगभग 8 बजे हल्दी से बलिया की तरफ तेज रफ्तार से जा रही ऑटो अखार पेट्रोल पंप के पास अचानक असंतुलित होकर रोड के नीचे खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक को गाड़ी से किसी तरह बाहर निकाला। स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एस एचओ आर के सिंह व हल्का में गश्त कर रहे एसआई परमानंद त्रिपाठी मय हमराह तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल ऑटो चालक के सर से काफी खून बह रहा था। ड्राइवर के पास मिले मोबाइल से पता चला कि बलिया से सवारी लेकर हल्दी किसी को छोड़ने गए थे। उधर से लौटते वक्त यह हादसा हो गया।ऑटो ड्राइवर का नाम दिनेश यादव पुत्र चंद्रभान यादव उम्र लगभग 32 वर्ष ग्राम चंदाडीह थाना गडवार का रहने वाला था। पुलिस द्वारा तत्काल ऑटो चालक को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां इलाज के दौरान काफी खून बहने के कारण ऑटो चालक की मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर सुरेंद्र, विमलेश पटेल आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments