दंगाइयों से निपटने के लिए बलिया पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास
बलिया: पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया राजकरन नय्यर के द्वारा दिनांक 07.01.2022 को समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/ शाखा प्रभारी/ प्रतिसार निरीक्षक/व सभी क्यूआरटी टीम को दंगा निरोधक/बल्वा निरोधक उपकरणों को सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को धारण कराकर श्रीराम घाट थाना क्षेत्र कोतवाली में दंगा नियंत्रण/ बल्वा नियंत्रण का मॉक ड्रिल अभ्यास कराया पुलिस बल को दंगाई से निपटने के लिए विभिन्न तरीके/गुण सिखाये गये । रिहर्सल के दौरान भीड़ को तीतर बीतर करने के विभिन्न तरीके बताये गए पुलिस ने भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार/लाठी चार्ज / आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले/एंटी राइट गन/रबर बुलेट गन/टीयर गैस गन/ हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों को चला कर निरीक्षण किया गया । जिन जिन दंगा निरोधक उपकरणों, शस्त्रों व क्यूआरटी गाड़ियों में कमी पायी गई उसको ठीक कराने का आदेश देते हुए प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बलिया को निर्देशित किया गया ।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments