रेवती की टीम ने सहतवार को दी शिकस्त
रेवती (बलिया ): नगर के वार्ड नं 13 दर्जी मुहल्ले में आयोजित नाइट बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रेवती व सहतवार की टीमों के बीच मुकाबला हुआ । जिसमें रेवती की टीम ने सहतवार को 2 प्वाइन्ट से शिकस्त देकर फाइनल मैच जीत लिया । टास रेवती टीम के कप्तान मु० मुन्नु ने जीता । 21 प्वाइन्ट के मैच में रेवती ने 19 प्वाइन्ट बनाये। जबाब में सहतवार की टीम 17 प्वाइंट ही बना पाई। रेवती को 2 प्वाइन्ट से विजेता घोषित किया गया। मैन आफ द मैच आरिफ शाह व मैन आफ द सिरीज मोनू शाह रहे । मुख्य अतिथि सपा नेता मांडलू सिंह ने विजेता टीम को 21 सौ रूपये तथा शील्ड तथा उप विजेता टीम को 11 सौ रूपये तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव देहांत के खिलाड़ियों को पहचान मिलती है । उन्हें भी जनपद व प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए समिति के सदस्यों को बधाई दी । इस दौरान आयोजक मंडल के मु. अकिफ, मु सदाम , महताब आलम , शोहराब, नौशाद , जावेद , विनोद सिंह आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments