विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मिनी स्टेडियम सुखपुरा में मैदान में खिलाड़ियों को पुरस्कार से किया सम्मानित
बलिया। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को मिनी स्टेडियम सुखपुरा के मैदान में आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी एवं एथलेटिक्स का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न क्षेत्र के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री मोहनीश गुप्ता उर्फ मोनू ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के रजिस्टर्ड लोक गीत कलाकार जयप्रकाश द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सलेमपुर सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, राजेश पांडेय उर्फ बब्बू जी, मंटू शुक्ला, संतोष जायसवाल, छबीला पासवान, अभय नारायण सिंह, विनीत कुमार सिंह एवं विदुर छात्र नेता आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments