Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आचार संहिता लागू होते ही पुलिस हुई सक्रिय नगर में लगे बैनर , होल्डिंग को उतारने में लगे पुलिस कर्मी


 

रेवती (बलिया ): प्रदेश में चुनाव अाचार संहिता लागू होने के बाद स्थानीय बस स्टैंड पर व थाना गेट के समीप लगाए गए राजनैतिक बैनर , होल्डिंग व पोस्टर हटवाने के लिए शनिवार की शाम से पुलिस सक्रिय हो गई । 

नववर्ष के अवसर पर बस स्टैंड तिनमुहानी पर छोटे बड़े राजनैतिक दल के बांसडीह और बैरिया विधान सभा के नेताओ के कट - आउट,बैनर होर्डिंग का हब बन चुका था। अाचार संहिता प्रभावी होने के बाद रेवती थाने के एसआई सुरजीत सिंह,चन्द्रशेखर के अलावे कांस्टेबल हरेन्द्र पटेल,राजकुमार यादव, विजय यादव की टीम ने सभी बैनर पोस्टर आदि प्रचार सामग्री को हटवा दिया। पुलिस की सक्रियता देख कुछ  राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी अपना अपना बैनर , होल्डिंग को स्वत: उतवाने लगे ।


  रिपोर्ट   -पुनीत केशरी

No comments