Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार में नवनिर्मित प्रसाशनिक (थाना)भवन का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन


 

गड़वार(बलिया): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 283.70लाख की लागत से गड़वार में बने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन(थाना)का वर्चुअल लोकार्पण किया जिसका प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से गड़वार थाने में दिखाया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय थाना परिसर में मौजूद  राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला मंत्री व उपेंद्र तिवारी तथा पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने शिलापट्ट का अनावरण कर सांकेतिक रूप से लोकार्पित किया।मंत्री द्वय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस प्रशासन को एक नया आयाम देने के लिए उनके प्रशासनिक भवन सहित अन्य भवनों का निर्माण कराया है। पुलिस को डिजिटल के साथ ही तमाम तरह की सुविधाओं से लैस कर दिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधी गुंडा माफिया शरणागत हो चुके हैं यही नहीं बल्कि पुलिस स्वतंत्र रूप से अपराधियों व गुंडा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।जिससे लोगों में अमन चैन बना हुआ है।इस नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा वर्ष 2015 से  किया जा रहा था।मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस मौके पर सीओ सिटी भूषण वर्मा, आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता अंजनी श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक, श्रीधर पांडेय, क्राइम इंस्पेक्टर अंशुमान यदुवंशी,एसआई कालीशंकर तिवारी,गिरिजेश प्रताप सिंह,बीपी पांडेय,फूलचंद यादव,सौरभ कुमार,आनन्द प्रकाश सिंह,टुनटुन उपाध्याय,मन्नू सिंह,मुन्ना चौरसिया, रिंकू उपाध्याय,अजय सोनी,राघवेंद्र सिंह,फिरोज अंसारी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments