मनस्थली एजुकेशन सेन्टरमनस्थली एजुकेशन सेन्टर में दो दिवसीय टीकाकरण हुआ शुभारंभ
रेवती (बलिया ): मनःस्थली एजुकेशन सेंटर में बुधवार के दिन दो दिवसीय कोविड टीकाकरण का शुरुआत सीएचसी के प्रभारी डा.धर्मेंद्र कुमार के देख रेख में शुरु हुआ।पहले दिन मौजूद 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओ को यह टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान विद्यालय के कोआर्डिनेटर संतोष कुमार,नीतू कुशवाहा,स्मिता परीजा, प्रबंधक डाॅ अरूण प्रकाश तिवारी , प्रधानाचार्य चन्द्रमोहन मिश्रा का सहयोग सराहनीय रहा। स्वास्थ्य कर्मी श्रीमति दम्यंती पाण्डेय व सचिन कुमार ने विद्यालय के 120 छात्र छात्राओं को टीका लगाया।
पुनीत केशरी
No comments