रेवती में एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप्प , जनता में हाहाकार
रेवती (बलिया ):नगर पंचायत में एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप्प रहने से जनता में हाहाकार मचा हुआ है।
नगर पंचायत में पेयजल आपूर्ति के लिए दो मोटर कार्यरत है। जूनियर हाई स्कूल स्थित मोटर जल गया है । पानी टंकी के पास स्थित मोटर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है । कुछ तकनीकी गड़बड़ी से लोड नही ले रहा है। जिससे पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है । 50% जनता नगर पंचायत की जल पर आश्रित है। आपूर्ति ठप रहने से महिलाओं सहित सभी हलकान है ।
इस संबंध में नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा ने बताया कि नया मोटर आ चुका है उसको बदलने की प्रकिया चल रही है । दो दिन के अंदर पुनः आपूर्ति पूर्ववत शुरू हो जायेगी ।
पुनीत केशरी
No comments