सहभोज खिचड़ी का आयोजन
रेवती (बलिया ): स्थानीय कस्बे के उमाशंकर पाण्डेय के डेरे पर आरएसएस के तरफ से मंकर संक्राति पखवारा के तहत खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे आरएसएस के खंड कार्यवाहक राकेश पाण्डेय ने बताया कि यह आयोजन नगर सभी 15 वार्डो में मकर संक्रांति के दिन तक चलेगा । इस अवसर पर वेद प्रकाश तिवारी,मिथिलेश तिवारी,पृथ्वी राज पाण्डेय,विजय बहादूर उपाध्याय,मुकेश पाण्डेय,माझिल पाण्डेय,संजय पाल,विजय बवाली,गरज राय,टुनटुन सिंह आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments