Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेल निदेशालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय आमंत्रण कब्बडी प्रतियोगिता का हुआ आगाज


 

गड़वार(बलिया):खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, बलिया द्वारा  08 से 10 जनवरी तक जनपद के  गडवार स्थित डॉ.आई.डी वर्मा विद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय आमत्रंण पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धाटन शनिवार को मुख्य अतिथि  राजेश कुमार सिंह (महासचिव उ0प्र0 कबड्डी एसोसिएशन) के द्वारा फीता काटकर व  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत जिला क्रीड़ाधिकारी डा0 अतुल सिन्हा ने बुके भेंट कर एवं प्रबंधक विजय प्रकाश वर्मा द्वारा बैज लगा कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट  अतिथि थाना प्रभारी श्रीधर पाण्डेय का स्वागत टुनटुन उपाध्याय एवं विजय गुप्त द्वारा बुके एवं बैज लगा कर किया गया। जिला क्रीड़ाधिकारी ने कहा कि युवाओं में खेल की भावना जागृत कर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को गडवार में आयोजित कराया गया है।प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट पद्धति आधार पर खेला गया।प्रतियोगिता के प्रथम दिन पहला मैच वाराणसी एवं जौनपुर के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी 39-10 से विजयी रही। दुसरा मैच भदोही बनाम बलिया के मध्य जिसमें बलिया 31-16 से तीसरा मैच गाजीपुर बनाम मिर्जापुर जिसमें गाजीपुर 33-09 से, चौथा मैच अयोध्या बनाम चन्दौली के मध्य जिसमें चन्दौली 36-26 से,पांचवा मैच मऊ बनाम बलिया।जिसमें मऊ 30-22 से तथा छठा मैच भदोही बनाम जौनपुर के मध्य जिसमें भदोही 35-16 से विजयी रही। इस अवसर पर सत्यप्रकाश वर्मा,मो0 शमीम( उप क्रीड़ा अधिकारी अमेठी), जैनुल आब्दीन अंष0प्रशिक्षक, मऊ, मो0 जावेद अख्तर, आदि उपस्थित रहें। क्रीड़ाधिकारी डा0 अतुल सिन्हा द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया। निर्णायक मण्डल में सुरेश कुमार सिंह (अयोध्या), मो0 अकरम( गाजीपुर),  हूब लाल (मिर्जापुर), अवनीष कुमार राय (मऊ),जयशंकर पाण्डेय (भदोही),डा0 एहसान (आजमगढ़),जे0पी0 यादव (वाराणसी), छविनाथ राजभर (वाराणसी),मनोहर यादव (वाराणसी) एवं विरेष दूबे (बलिया) द्वारा निर्णायक की भूमिका अदा की गयी।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments