उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य का बलिया में होगा आगमन, बलिया पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी : विजय त्रिपाठी ए.एस.पी बलिया
बलिया : पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी द्वारा रविवार को चेतन किशोर तहसील सिकंदरपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम को देखते हुए दिशा निर्देश देते हुए और कार्यक्रम स्थल पर मौके का मुआयना करने के बाद कई जगहों पर बैरिकेडिंग व पुलिस की कड़ी व्यवस्था उन रास्तों पर रहेगी कि किसी तरह का कोई बाधा उत्पन्न ना हो, उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती के साथ ही महिला फोर्स की भी तैनाती रहेगी। हेलिपैड को लेकर काफी सन्तुष्ट दिखे व मौके पर क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री राजेश तिवारी के साथ थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर राजेश यादव व खेजुरी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मय फ़ोर्स के मौजूद रहे । इसके बाद उपजिलाधिकारी व एडिशनल एस पी के साथ करीब आधे घंटे तक गहन वार्ता चली जिसमे सुरक्षा व्यस्था को लेकर वार्ता चली । 03 जनवरी 2022 को माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी का आगमन होना है ।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments