थाना रसड़ा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद
बलिया - पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया राज करन नय्यर के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व वांछित तथा इनामिया अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.02.2022 थाना रसड़ा के उ0नि0 औरंगजेब खां मय हमराह हे0का0 जितेंद्र कुमार पांडे का0 राहुल कुमार यादव के देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम भ्रमण चुनाव में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर पकवाइनार नदौली गांव के पास से मनीष यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी मोकलपुर थाना रसड़ा बलिया को समय करीब 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोगः-*
01 मु0अ0सं0 44/2022 धारा 3/25 Arm Act थाना रसड़ा जनपद बलिया
*अभियुक्त का नाम पताः-*
1. मनीष यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी मोकलपुर थाना रसड़ा बलिया उम्र करीब 27 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान /दिनांक /समय*
2. पकवाइनार नदौली चट्टी के पास / दिनांक 10.02.2022/समय 09.30 बजे
*बरामदगी का विवरणः-*
1. एक देशी तमंचा 315 बोर नाजायज
2. एक कारतूस 315 बोर जिन्दा नाजायज
*गिरफ्तारी करने वाली टीम पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 औरंगजेब खां थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. हे0का0 जितेंद्र कुमार पांडे थाना रसड़ा जनपद बलिया
3. का0 राहुल कुमार यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments