थाना दोकटी पुलिस द्वारा 02 नफर अन्तर्जराज्यीय वाहन चोरो को मय चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल तथा 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया
बलिया -पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध व आपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.02.2022 को थानाध्यक्ष दोकटी श्री दिनेश पाठक , उ0नि0 श्री चक्रपाणि मिश्र प्रभारी चौकी लालगंज मय फोर्स द्वारा सेमरिया ढाला पर आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के क्रम में सुरक्षा के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियो व वाहन चेकिंग के दौरान 02 अन्तर्गतराज्यीय वाहन चोरो को चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल के साथ मुखबीरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया । *अभियुक्तगण से नाम पता
पूछने पर अपना नाम (1) सरोज नट पुत्र झंझट नट निवासी सईहार थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार 2. सोनू नट पुत्र शिवजी नट निवासी मिसिर का मठिया थाना बैरिया जनपद बलिया* बताये जामा तलाशी से अभियुक्तगणो के कब्जे से *01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल व 01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ ।* बरामदशुदा मोटर साईकिल पर लगे नम्बर प्लेट को चेक करते हुए वाहन मे अंकित चेचिस नम्बर से मिलान कर सत्यापन किया गया तो मोटर साईकिल पर लगे रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट मे भिन्नता पायी गयी जो कि फर्जी है जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्तगणो से पूछने पर बताये कि साहब यह मोटर साईकिल चोरी की है तथा पकड़े न जाये इस लिए हमलोग नम्बर प्लेट बदल कर बेचते है । अभियुक्त से नाजायज चाकू के सम्बन्ध रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने में कासिर रहे तथा मोटर साईकिल का भी कोई प्रपत्र नही दिखा सके । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/2022 धारा 411/420/467/468/471 भादवि0 बनाम (1) सरोज नट (2) सोनू नट व मु0अ0सं0 33/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोनू नट के पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 32/2022 धारा 411/420/467/468/471 भादवि0
2. मु0अ0सं0 33/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. सरोज नट पुत्र झंझट नट निवासी सईहार थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार
2. सोनू नट पुत्र शिवजी नट निवासी मिसिर का मठिया बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया
*बरामदशुदा माल-*
1. 01 अदद मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्रो जिसका नम्बर प्लेट बदला गया है ।
2. 01 अदद नाजायज चाकू
*बरामदगी करने वाली टीम-*
1. SO श्री दिनेश कुमार पाठक थाना दोकटी,बलिया
2. SI श्री चक्रपाणि मिश्र प्रभारी चौकी लालगंज
3. कां0 अखिलेश कुमार वर्मा
4. कां0 अच्छेलाल
5. कां0 कमल प्रकाश सिंह
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments