थाना सहतवार अन्तर्गत युवक की हत्या करने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद
बलिया - पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहतवार को मिली बड़ी सफलता ।
दिनांक 14.02.2022 को सहतवार अन्तर्गत गांव के तालाब में एक युवक का शव मिलने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय राजकरन नय्यर व अन्य अधिकारीगणों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक सहतवार को निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सहतवार, द्वारा तत्परता पूर्वक घटना स्थल से अभिलेखीय व इलेक्ट्रानिकी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए मुखिबर की सूचना पर महज कुछ घण्टों के भीतर ही घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण 01 अनुरुद्ध यादव पुत्र स्व0 रामजी निवासी मंगीत छाप थाना सहतवार बलिया 02. हंसनाथ यादव पुत्र स्व- शिवजन्म यादव निवासी मंगीत छाप थाना सहतवार बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त (आलाकत्ल) 01 अदद लाठी बरामद किया गया ।
*अनाविरत अभियोगः-*
मु0अ0सं0 56/21 धारा 302/201 भादवि थाना सहतवार बलिया ।
*नाम पता अभियुक्तः-*
01. अनुरुद्ध यादव पुत्र स्व0 रामजी निवासी मंगीत छाप थाना सहतवार बलिया
02. हंसनाथ यादव पुत्र स्व- शिवजन्म यादव निवासी मंगीत छाप थाना सहतवार बलिया
*बरामदगीः-*
1. 01 अदद आला कत्ल लाठी
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना सहतवार बलिया । मय फोर्स
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments